भिखारी: 5 रुपए का सवाल है बाबा…

1. भिखारी: 5 रुपए का सवाल है बाबा.

संता: पूछो, शायद मुझे आता हो।

 

भिखारी : angryangry

 


2. संता ने ब्लड टेस्ट करवाया
रिज़ल्ट आया ‘A+’

सोच कर बड़ा अचरज हुआ कि…

साली कामयाबी तो रग-रग मे दौड़ रही है,
तो साला स्कुल मे ‘C’ क्यों मिलता था.

 

3. संता ने बहुत कठोर तपस्या की…

प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हो गए :
मांगो वत्स…क्या वर चाहिये.?

 
संता चौक गया बोला,
“प्रभु, सिस्टम से चलिये..पहले तपस्या भंग करने के लिए
अप्सराएं आती है…उनका क्या हुआ..??

 

4. संता : क्यों भाई बंता,
3 महीने पहले तुम्हारी Nameplate पर B.A. लिखा था
और अभी M.A. लिखा है ??
दो साल की डिग्री 3 महीने में कैसे??

बंता : 3 महीने पहले मेरी बीवी मायके गयी,
तो मैंने Bachelor Again (B.A.) लिख दिया था.
अब मेरी बीवी दोबारा घर आ गयी तो,
(M.A) Married Again लिखा है.

 

5. अब ये भी पति की गल्ती है

पत्नी : मैं कुछ सालों से करवा चौथ का व्रत नही रख रही हूँ,
फिर भी देख रही हूँ आप पूरे स्वस्थ हैं.

पति : इसमें क्या है,
मैं अपने स्वास्थ का खुद ख्याल रखता हूँ
और नियम से चलता हूँ.

पत्नी : मुझे बेवकूफ मत समझो.
साफ-साफ बताओ, कौन है वो चुड़ैल…
जो तुम्हारे लिये करवा चौथ का व्रत रखती है.

पति : अब तक बेहोश है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com