SAMSUNG GALAXY NOTE 10 इस दिन होगा लॉन्च, जानिए खास डिटेल्स

दुनिया मे ​लो​कप्रिय Samsung की अगली जनरेशन Note सीरीज की लॉन्च डेट आ गई है. Samsung Galaxy Note 10 अगस्त 7 को लॉन्च किया जाएगा. Samsung ने लॉन्च के लिए मीडिया इन्वाइट देने शुरू कर दिए हैं. Galaxy Note 10 इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा. मीडिया इन्वाइट से Galaxy Note 10 की खास डिटेल्स सामने नहीं आती. इन्वाइट में S Pen ब्लैक कलर में दिखाई देता है.

उम्मीद है की Galaxy Note 10 के साथ S Pen बंडल्ड होगा. इन्वाइट से यह भी पता चलता है की Note 10 इंफिनिटी डिस्प्ले और बीच में पंच होल डिजाइन के साथ आएगा. यह Samsung का पंच-होल डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला फोन होगा. हाल ही में लॉन्च से पहले फोन से सम्बंधित कई लीक्स सामने आ चुकी हैं. Note 10 पिछले साल लॉन्च हुए Note 9 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. Galaxy Note 10 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर चिपसेट दिया जाएगा.

यह क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट है. हो सकता है की Note 10 के दो मॉडल आएं. दोनों ही मॉडल अगस्त 7 को लॉन्च किये जा सकते हैं. पहले बेस मॉडल को Galaxy Note 10 कहा जाएगा और दूसरे टॉप-एन्ड मॉडल को Galaxy Note 10 Pro कहा जाएगा. Galaxy Note 10 Pro जाहिर तौर से डिस्प्ले, कैमरा और अन्य मामलों में Note 10 से बेहतर होगा. दोनों ही मॉडल S Pen के सतह आएंगे। कीमत के मामले में, Pro वर्जन बेस वर्जन के मुकाबले महंगा होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि Note 10 दो साइज- 6.28-इंच और 6.75-इंच में आएगा. हमारे अनुसार, छोटा स्क्रीन साइज Note 10 में आएगा और बड़ा डिस्प्ले इसके Pro मॉडल में दिया जाएगा. संभावना है की दोनों ही मॉडल 5G वर्जन होंगे. दोनों ही मॉडल लेटेस्ट जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे. अभी के लिए, भारत में Galaxy Note 10 सीरीज लॉन्च की डेट सामने नहीं आई है. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए कहा जा सकता है की अगस्त 7 के कुछ हफ़्तों बाद ही भारत में भी इसे लॉन्च कर दिया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com