महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब भारी बारिश से रत्नागिरी में तिवरे डैम टूट गया जिससे नजदीक बसे करीब सात गांवों में बाढ़ आ गई है। हादसे में 19 लोग लापता बताए जाते हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अब तक छह शव बरामद किए गए हैं, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते बांध में जलस्तर बहुत बढ़ गया था, जिसकी वजह से यह बांध देर रात अचानक टूट गया।

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, बांध के टूटने से नजदीक बने करीब एक दर्जन घर पूरी तरह बह गए। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वॉलेंटियर्स के अलावा एनडीआरएफ टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। वहीं वाशिम जिले के वाघी बुद्रुक गांव में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में चार बच्चे बह गए जिसमें दो को बचा लिया गया जबकि दो अभी भी लापता बताए जाते हैं। कभी न रुकने वाली देश की आर्थिक राजधानी भारी बारिश के कारण बेहस हो गई है।
मुंबई के कई हिस्सों में जल जमाव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। 2005 के बाद पहली बार कल मुंबई में 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश हुई। मौसम विभाग ने मुंबई में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को घर से मौसम के अपडेट्स देखकर ही निकलने की सलाह दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal