भारत व बांग्लादेश के मैच के दौरान एक महिला क्रिकेट फैन अपने देश के क्रिकेटर्स को सपोर्ट करने मैदान पर पहुंचीं। कमाल की बात तो ये है कि वो 87 वर्ष की हैं और व्हीलचेयर पर चलकर स्टेडियम पहुंचीं। उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स को जमकर सपोर्ट किया और इस दौरान वो बेहद खुश नजर आईं।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान उनके वुवुजेला बजाने की तस्वीर टीवी पर नजर आया। इस दृष्य को देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए। हर्षा भोगले ने कहा कि ये कितना अच्छी नजारा है। इस तरह के फैंस की वजह से ही क्रिकेट और रोमांचक बन गया है। इस बुजुर्ग फैन का नाम चारुलता पटेल है
You've got to love this passion!#TeamIndia | #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/v1BHcWB7Lx
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
और वो 87 वर्ष की हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडिया विश्व कप जीतेगा तो उन्होंने हां में जबाव दिया। चारुलता ने कहा कि इंडिया उनकी टीम है और इस वजह से इसे सपोर्ट करती हैं और करती रहेंगी। उन्होंने बताया कि जब से मैं अफ्रीका में थी तब से कई दशकों से क्रिकेट देख रही हूं। जब मैं काम किया करती थी तब मैं इसे टीवी पर देखती थी और अब मैं रिटायर हो चुकी हूं और इसे अब लाइव देखा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 87 वर्ष की इस महिला क्रिकेट फैन से बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद मुलाकात की। 12 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
How amazing is this?!
India's top-order superstars @imVkohli and @ImRo45 each shared a special moment with one of the India fans at Edgbaston.#CWC19 | #BANvIND pic.twitter.com/3EjpQBdXnX
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019