
उत्तराखंड व हरियाणा की सीमा से सटे सहारानपुर में कत्तों का कहर जारी है। तीन दिन बार फिर कल देर रात दयालपुर गांव से आदमखोर कुत्ते सोते हुए बच्चे को उठा ले गये और जंगल में मौत के घाट उतार दिया। घटना बेहट थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव की है। बच्चे के दिव्यांग पिता रामकरण ने बताया कि 6 बेटियों के बाद उसे एक बेटा हुआ था। ग्रामीणों में भय का माहौल है। बच्चे के गायब होने से परेशान परिवार के लोग रात भर भटकते रहे। आज तड़के बच्चे की तलाश में जब यह लोग जंगल पहुंचे तो उसका शव जंगल से क्षत विक्षत हालत में मिला। तीन दिन में गांव में हुई यह दूसरी हदय विदारक घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
सहारनपुर में कल देर रात रात घर में मां रमेशो के पास सो रहे 28 दिन पहले जन्मे दूधमुंहे बच्चे को कुत्तों ने उसके पास से खींच लिया। इसके बाद जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। मां को जैसे ही बच्चा उठने का आभास हुआ तो उसने शोर मचा दिया। गांव में मंगलवार की तड़के हुई ऐसी ही एक घटना के बाद से होमगार्ड व ग्रामीण रात में पहरा दे रहे हैं। रमेशो ने जैसे ही शोर मचाया तो परिवार के लोग व ग्रामीण तो दौड़े ही होमगार्ड ने भी जंगल की ओर दौड़ लगा दी।
घंटो की तलाश के बाद मासूम का क्षत-विक्षत शव जंगल से मिला। ओम करण की छह पुत्रियों के बाद 28 दिन पहले यह पुत्र जन्मा था। इससे पूर्व मंगलवार की तड़के रजनीश के तीन माह के बच्चे अभिमन्यु को यह खूंखार कुत्ते मां के पास सोते हुए से उठा ले गए थे। गन्ने के खेत में उसे बुरी तरह नोच कर मौत के घाट उतार दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal