यूएस मेक्सिको सीमा पर लगातार बढ़ते शरणार्थियों की देख-रेख के लिए यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने आपातकालीन 4.5 बिलियन डॉलर के फंडिंग बिल को मंजूरी दी है। मंगलवार को मेक्सिको के साथ दक्षिणी सीमा पर मानवीय सहायता और सुरक्षा नियंत्रण के लिए यह बिल 230-195 वोटों से पास किया गया। इसपर अब सीनेट और व्हाइट हाउस की मंजूरी मिलनी है।
सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए शरणार्थियों के भोजन व आवास के लिए इस बिल में 1 बिलियन डॉलर से अधिक की रकम दी गई है व प्रवासी बच्चों के लिए 3 बिलियन डॉलर की रकम है। इस बिल में बच्चों की देख-रेख के लिए प्रोटोकॉल बनाने की बात के साथ बेहतर सुविधाओं के साथ केयर सेंटर की भी बात है।