राजद के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बगावती तेवर अपना लिए हैं। मांझी ने आज गया रवाना होने से पहले कहा कि चुनाव में सीपीआई को साथ नही लेना राजद की बड़ी भूल थी।

महागठबंधन को लेकर कहा कि महागठबंधन में अब पहले वाली बात नहीं रही। अब इसमें बिखाराव हो गया है, सभा अपने-अपने हिसाब से चल रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर फिर से हमला बोला है और कहा है कि अभी राजद के नेतृत्व में अनुभव की कमी है। मांझी ने कहा कि राजद की अपनी गलती की वजह से ही राजद में फूट पड़ी है और पार्टी झारखंड में टूट गई है। ये टूट राजद की अपनी गलती के कारण हुआ है। बिहार में भी राजद की रणनीति ठीक नहीं है। राजद ने गलतियां की हैं। सीपीआइ को लोकसभा चुनाव में साथ नहीं लेना बड़ी भूल है। राजद के वर्तमान नेतृत्व को मांझी ने एक बार फिर अपरिपक्व बताया। राजद के रवैए से आहत मांझी अब 26 जून को नीतीश सरकार के खिलाफ अकेले महाधरना करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal