आजकल सेक्स आम बात है। लेकिन कई लडकियां इसे कतराती है। सेक्स रिलेशनशिप को और भी मजेदार बना देता है। साथ ही इससे प्रेम युगल के बीच प्रेम भी बढ़ता है। शुरुआत में दोनों ओर से इसे लेकर एक्साइटमेंट रहती है, हालांकि वहीं कभी-कभी काम या किसी और वजह से सेक्शुअल रिलेशनशिप इग्नोर हो जाती है।
एक बार करें ये काम-
# रिलेशनशिप को काफी टाइम हो गया है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप रोमांटिक बातें ही करना छोड़ दें। चाहे कुछ भी हो रोमांस को हमेशा जिंदा रखें।
# रोमांटिक डिनर डेट रिश्ते में प्यार को बढ़ाने में बेहद सहयोगी है। कैंडल लाइट डिनर डेट हो तो और भी ख़ास आप इसे बना सकते है।
# कपल एक-दूसरे को सेक्सी गिफ्ट देने से न झिझकें। वहीं इन गिफ्ट के सहारे पार्टनर यह भी साफ कर सकता है कि वह सेक्शुअल रिलेशनशिप की चाह रखा है।
# सेक्स के दौरान रोमांस को भी तवज्जो देना जरूरी है। चाहे रिलेशन बनाए कितना भी वक्त हुआ हो, लेकिन यह न भूलें कि यह आपके प्यार का ही एक पार्ट यह रहा है आगे भी रहेगा।