जौनपुर जिले के हिसामपुर गांव के पास लबे सड़क पति ने पत्नी और प्रेमी की पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों के बीच थाने में सुलह समझौता तो करा दिया। किसी ने पत्नी और उसके प्रेमी की पिटाई का वीडियो बना लिया था, जो वायरल हो गया है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला प्राइमरी विद्यालय में अध्यापिका है। आरोप है कि अध्यापिका का एक अध्यापक से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। स्कूल बंद होने के बाद भी वह अक्सर गायब रहती है। शुक्रवार पत्नी स्कूटी से निकली तो उसका पीछा करते हुए पति भी निकल पड़ा। उसने हिसामपुर के पास एक दुकान के सामने पत्नी की स्कूटी खड़ी देख वहीं इंतजार में बैठ गया। शाम को छह बजे उसकी पत्नी अपने प्रेमी शिक्षक के साथ बाइक से स्कूटी के पास पहुंची तभी पहले से इंतजार में बैठा पति लाठी लेकर टूट पड़ा। उसने पत्नी और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। भीड़ तमाशबीन बनी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई। जहां पति और पत्नी दोनों ने कहा कि वे इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते। थाना अध्यक्ष मधु कुमार सिंह ने बताया कि मामला पति पत्नी के बीच विवाद का है। दोनों ने लिखित रूप से समझौता करके कहा कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते । इस पर दोनों को छोड़ दिया गया।