रिंकू डबल डेकर बस में चढ़ा, कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया…

1. रिंकू डबल डेकर बस में चढ़ा, कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया.
रिंकू थोड़ी ही देर में भगत हुआ वापस नीचे आया और बोला : अरे मरवाएगा क्या..
ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है.

2. जीतू सोनू से : ये मिर्ची किस मौसम में लगती है?
सोनू : कोई खास मौसम नहीं….जब किसी से सच बात कह दो, तभी लग जाती है.


3. मैडम पढ़ाते हुए बोली…
मैडम : जो बेवक़ूफ़ है वो खड़ा ही जाये.
पप्पू खड़ा हो गया .
मैडम : तुम बेवक़ूफ़ हो…????
पप्पू : नहीं मैडम, आप अकेले खड़ी हुई थी, तो मुझे अच्छा नहीं लगा.

4. एक मोटरसाइकिल वाले ने टोलु से पूछा….
Excuse me, मुझे ‘लाल किला’ जाना है?
टोलु : तो जाना  भाई, ऐसे हर किसी को बताते-बताते जायेगा….तो पहुचेगा कब??

5. पिंटू : मिर्च लगी है भाई, ज़रा पानी ला दे.
जैकी : मैं सोचा रहा हूँ,
कि क्यों न आज तुम्हे गुलाब जामुन और रसमलाई खिलाऊँ.
पिंटू : वाह, मुह में पानी आ गया.
जैकी : इसी पानी से काम चला ले…..मैं अभी बिजी हूँ.

6. एक टीचर ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट देखकर भी अपनी गाड़ी भागने लगी, तभी
ट्रैफिक पुलिस : रुको…..रुको…
टीचर : मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूँ.
ट्रैफिक पुलिस : इस दिन का इंतज़ार मुझे बरसों से था….
बचोण में मेरे टीचर ने मुझे खूब मुर्गा बनाया….चलो अब 100 बार लिखो, “मैं ट्रैफिक रूल नहीं तोडूंगी”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com