1. एक लड़के की सगाई एक बहुत ही खूबसूरत लड़की के साथ तय हुयी.
दोनों पूरे-पूरे दिन WhatsApp पर चेटिंग करते रहते थे,
आखिर वो रात आ ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था.
उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला, “तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो
बताओ हनीमून के लिए कहाँ चलें…??”
लड़की शर्माती हुए बोली, “अदले हफ्ते दम्मू ततमील तले.”
मोरल : कम से कम एक कॉल तो कर लेना चाहिए था
बस देख लिया..फ्री के Whatsapp का नतीजा
अब जा दम्मू ततमील.
2. फौजी : सारे दुश्मन हम से डरते हैं और हम बीवी से.
मोची : मैं जूतों की मरम्मत करता हूँ और बीवी मेरी.
टीचर : मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूँ और घर में बीवी से सुनता हूँ.
ऑफिसर : मैं ऑफिस में बॉस हूँ और घर में बीवी का नौकर.
जज : मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूँ और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूँ.
दुकानदार : मैं दुनिया को बनाता हूँ, फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है.
डॉक्टर : मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है.
फेसबुकिया : मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है.
अकाउंटेंट : मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है.
फैसला आपके हाथ में है…
कुंवारे रहो खुश रहो.
जो शादी कर चुके हैं वो कुछ नहीं कर सकते.