ब्यावरा-सुठालिया के बीच सिलपटी जोड़ के पास जेसीबी और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को ब्यावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक गुना जिले के मधुसूदनगढ़ के रहने वाले परिहार परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, इसी दौरान एक जेसीबी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे शैलेंद्र की गर्दन कट गई और उसमें सवार बाकी 5 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से दो को रेफर किया गया है। हादसे में कार की छत उड़ गई और वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।