बिहार के किशनगंज जिले में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के 124 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके लिए बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी भर्तियां जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लिए होंगी। इन पदों पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से करने का विकल्प है। ऑफलाइन आवेदन संबंधित विभाग में जमा कराया जा सकता है। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 10 जून 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रियिा से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार से है-

आंगनबाड़ी सेविका, कुल पद- 33
आंगनबाड़ी सहायिका, कुल पद- 75
मिनी सेविका, कुल पद- 16
क्षेत्र के आधार पर रिक्तियों का विवरण
किशनगंज (ग्रामीण), कुल पद – 31
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
आंगनबाड़ी सेविका, प- 14
आंगनबाड़ी सहायिका, पद – 16
मिनी सेविका, पद- 01
किशनगंज (शहरी), कुल पद- 01
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
आंगनबाड़ी सहायिका, पद- 01
कोचाधामन, पद – 44
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
आंगनबाड़ी सेविका, पद – 11
आंगनबाड़ी सहायिका, पद- 30
मिनी सेविका, पद- 03
पोठिया, कुल पद- 13
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
आंगनबाड़ी सेविका, पद- 01
आंगनबाड़ी सहायिका, पद- 02
मिनी सेविका, पद – 10
ठाकुरगंज, पद- 25
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
आंगनबाड़ी सेविका, पद- 02
आंगनबाड़ी सहायिका, पद- 21
मिनी सेविका, पद- 02
बहादुरगंज, पद- 03
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
आंगनबाड़ी सेविका, पद- 03
आंगनबाड़ी सहायिका, पद- 01
दिघलबैंक, पद – 02
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
आंगनबाड़ी सेविका, पद- 01
आंगनबाड़ी सहायिका, पद- 01
टेढ़गाछ, पद- 03
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
आंगनबाड़ी सेविका, पद- 01
आंगनबाड़ी सहायिका, पद- 03
योग्यता (पद के आधार पर)
सेविका पद के लिए- मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
अधिक योग्यता को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।
सहायिका पद के लिए- आठवीं की परीक्षा पास की हो।
इस पद के लिए चयन में विधवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
निवासी होने की योग्यता
आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के अभ्यर्थी को मैपिंग पंजी के अनुरूप संबंधित वार्ड का निवासी एवं मतदाता होना अनिवार्य होगा। अथवा
आवेदिका के पति/ससुर का नाम संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में अंकित होना अनिवार्य है।
अयोग्यता
सरकारी/गैर सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्ति जिनकी मासिक आय 12,000 रुपये या उससे ज्यादा है या जन प्रतिनिधि/संबंधित प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता की पत्नी/बहू सेविका/ सहायिका पद पर चयन के लिए अयोग्य होंगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है।
इसके लिए ए4 साइज का पेपर
यहां जमा कराएं आवेदन
बाल विकास परियोजना कार्यालय/ जिला प्रोग्राम कार्यालय
किशनगंज, बिहार
खास तिथि- आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 10 जून 2019 (शाम 5 बजे तक)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal