आँखे आज भी उस हरामखोर को ढूंढ रही है…

1. हर सन्डे की सुबह 10 बजे तक अगर आपके घर वाले आपको सोने
देते हैं तो..

या तो आपकी सैलरी अच्छी है या उनको आपसे
कोई उम्मीद ही नही है.

2. गाँव में किसी के भी मरने पर शमशान के पास बने सरकारी स्कूल में छुटटी कर दी जाती थी और बच्चों की मौज हो जाती थी.
आज भी कोई मर गया था इस लिए सभी बच्चे अपने-अपने घर जा रहे थे…

रास्ते में दो बूढे चौपाल पर हुक्का पी रहे थे.
चुन्नू मुन्नू ने उन्हें देखा तो हँसने लगे.
एक बूढे ने पूछा : हंस क्यों रहे हो…??
चुन्नू ने बताया : बाबा मुन्नू कह रहा है “सामने देख 2 छुट्टीयां हुक्का पी रही हैं.”

 
 3. आँखे आज भी उस हरामखोर को ढूंढ रही है…

जिसने बचपन में यह अफवाह फेलाई थी कि
“मोर का पंख किताब में रखने से विद्या आती है.”

और “गुलाब का फूल किताब में रखने से गर्लफ्रेंड मीलती है.

 

4. भगवान से पप्पू ने वरदान माँगा : एक जॉब, एक बड़ी सी गाड़ी और उसमें ढेर सारी लड़कियाँ.
भगवान : तथास्तु…!

आज पप्पू गर्ल्स कॉलेज में बस ड्राइवर है.

सोच समझ के वरदान माँगो, भगवान भी स्मार्ट हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com