दिल्ली में हत्या की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. जिसकी ताजा मिसाल बीती रात उस वक्त देखने को मिली, जब अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स को सरेआम गोलियों से भून डाला. इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक राहगीर भी बदमाशों की गोली का निशाना बन गया और उसकी मौत हो गई.