शिवसेना ने विपक्ष पर तंज कसते हुए विरोधियों को रावण, विभीषण और कंस से तुलना की है. शिवसेना ने मोदी सरकार को राममंदिर की याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया था कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी जाएगी ही लेकिन वो कानून और सर्वोच्च न्यायालय की सहमति से होगा.