अक्सर लोग शौक या आदतन शराब पीते हैं। लेकिन 13 साल की एक बच्ची जिआंग्क्सी के लिए शराब पीना मजबूरी है। इससे उसे दर्द में आराम मिलता है। जन्म से ही उसे शराब पिलायी जा रही है।
जिआंग्क्सी को सेरिब्रल पाल्सी नामक बीमारी है जिसमें मांसपेशियां सामान्य स्थिति में नहीं रहती और उनकी गतिविधि और हावभाव नियंत्रण रूप से प्रभावित होते रहते हैं। इस बीमारी से पीड़ित बच्चो को कई समस्याओं से गुज़ारना पड़ता है जैसे मानसिक सामान्य विकास में कमी, सीखने की अक्षमता, दौरा, और देखने, सुनने और बोलने की समस्या शामिल होती है।
इस बच्ची को हर रोज़ अत्यधिक दर्द झेलना पड़ता है, इस दर्द को कम करने के लिए माता पिता बच्ची को बैजिउ नामक स्पिरिट पिलाते हैं। जिससे बच्ची को काफी हद तक आराम मिलता है। चीन की मीडिया ने बच्ची का नाम भी वाइट स्पिरिट गर्ल रख दिया है।
इस बच्ची का जन्म गर्भावस्था के छठवें महीने यानी प्रिमेच्योर अवस्था में ही हो गया था। इस कारण से यह इस बीमारी की शिकार हो गई। बच्ची के माता- पिता अभी तक 4,00,000 यूनान खर्च कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस बीमारी का इलाज सामने नहीं आ पाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal