जनरल बिपिन रावत ने बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने हवाई हमले को इसलिए अंजाम दिया था जिससे की यह सुनिश्चित हो सके कि सीमा पार प्रशिक्षित किए जा रहे आतंकवादी भारत के खिलाफ कोई कदम उठाने के लिए बचें ही नहीं. उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए कई सरकारी एजेंसियों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जनरल रावत ने कहा, ”एनआईए ने दखल दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने दखल दिया है और सभी एजेंसियां मिलकर यह तय करने की कोशिश कर रहे हैं कि आतंकवादियों को उपलब्ध वित्तपोषण और धनराशि बिल्कुल खत्म कर दी जाए.”

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal