ये सब कुछ, लड़कियों को फ़्लाइट अटेंडेंट बनने से पहले करना पड़ता है…

फ्लाइट में एयर हॉस्टेस तो आपने देखी ही होंगी। ये काफी सुन्दर और चतुर होती है। ये फ़्लाइट अटेंडेंट अपनी खूबसूरत स्माइल और पोस्चर के लिए जानी जाती है लेकिन इसके लिए भी इन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। आज हम आपको बताएंगे चीन में लड़कियों को फ़्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए कैसी ट्रेनिंग दी जाती है। 
1. ट्रेनिंग में इन लड़कियों को अपने दांतों के बीच चॉपस्टिक को रखना होता है और सिर पर मैग्जीन रखनी होती है। इससे पोस्चर बेहतर होता है।  
2. लड़कियों को ट्रेनिंग में एक और एक्सरसाइज करवाई जाती है जोकि बैलेसिंग होती है। इसमें इन्हें अपने सिर पर गिलास बोतल को रख कर बैलेंस करना होता है। 
3. ट्रेनिंग के दौरान लड़कियों के घुटनों के बीच पेपर रखा जाता है जिससे कि वे सीधा खड़ा होना सिख सकें।
4. सुरक्षा ट्रेनिंग का अहम हिस्सा है। इसके लिए अलग से क्लास लगाई जाती है,जिसमें उन्हें मार्शल आर्ट तकनीक जैसे कि कुंग फू और तायक्वोंडो सिखाई जाती है। 
5. लड़कियों को मजबूत बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। अचानक किसी हमले का कैसे जवाब दें यह सब कुछ इन्हें ट्रेनिंग के दौरान सिखाया जाता है। उन्हें पहली बार में ही एक हाथ से सिरैमिक प्लेट को तोड़ना होता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com