1999 विश्व कप में पाकिस्तान को 62 रन से हराया। 2007 विश्व कप में भारत को पांच विकेट से हराया। 2015 विश्व कप में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया। विश्व कप में बांग्लादेश की ये कुछ ऐसी यादगार जीत हैं, जिन्हें याद करके कोई भी टीम सहम सकती है। 20 वर्ष पहले अपना पहला विश्व कप खेलने वाली बांग्लादेश की टीम अब परिपक्व हो गई है। ऐसे में इस टीम को हल्के में लेना किसी भी टीम को मुश्किल में डाल सकता है। पिछले विश्व कप में क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय करने वाली बांग्लादेश इस बार एक नहीं कई उलटफेर कर सकती है।
विश्व कप में संभावना : बांग्लादेश का विश्व कप जीतने का सपना तो अभी बहुत दूर है, लेकिन यह टीम लीग प्रारूप के इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से कई टीमों को चौंका सकती है। अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को भले ही बांग्लादेश आसानी से हरा दे, लेकिन दुनिया की शीर्ष छह टीम में से किसी को हराने में कामयाब रहती है तो वह लीग दौर से आगे बढ़ सकती है।
बांग्लादेश के पास तमीम इकबाल जैसा अनुभवी सलामी बल्लेबाज है। जो किसी भी परिस्थति में खेलने में माहिर है।
नंबर 2 : सौम्य सरकार
तमीम के सलामी जोड़ीदार सौम्य सरकार बेहद अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं। शुक्रवार को ही उन्होंने वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश को धमाकेदार जीत दिलाई थी।
नंबर 3 : शब्बीर रहमान
तीसरे नंबर पर शब्बीर रहमान की जगह बनती हैं। वह कभी भी बड़ी पारियां खेल सकते हैं।
नंबर 4 : मुश्फिकुर रहीम
रहीम टीम के सबसे अनुभवी खिलाडि़यों मंे से एक हैं। पूर्व कप्तान रहीम बड़ी पारियां खेलना अच्छे से जानते हैं।
नंबर 5 : मुहम्मद मिथुन
मध्य क्रम में मुहम्मद मिथुन बांग्लादेशी टीम की नींव हैं। वह टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
नंबर 6 : महमूदुल्लाह
महमूदुल्लाह भी मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। उन पर भी टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
नंबर 7 : मुसद्दक हुसैन
हुसैन के रूप में बांग्लादेश को बड़ा ऑलराउंडर मिला है। वह अपने लंबे छक्कों से कभी भी खेल पलट सकते हैं।
नंबर 8 : मशरफे मुर्तजा
अनुभवी कप्तान और ऑलराउंडर मशरफे मुर्तजा आगे आकर टीम का नेतृत्व करते हैं। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही माहिर हैं।
नंबर 9 : मेहदी हसन मिराज
मिराज टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में जगह बनाते हैं। वह अपनी ऑफ स्पिन से किसी भी बल्लेबाज को फंसा सकते हैं।
नंबर 10 : मुहम्मद सैफुद्दीन
बायें हाथ के ऑलराउंडर सैफुद्दीन भी निचले क्रम पर टीम के काम आ सकते हैं। उनकी बायें हाथ की तेज गेंदबाजी बल्लेबाजों को मुश्किल में डालेगी।
नंबर 11 : मुस्तफिजुर रहमान
रहमान टीम के गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य हथियार हैं। बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज 145 किमी प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी कर सकता है।
नंबर 12 : शाकिब अल हसन
हसन टीम के सबसे अनुभवी खिलाडि़यों में से एक हैं। बायें हाथ से लेग स्पिन और बल्लेबाजी से वह अकेले मैच जिताने का दम रखते हैं।
नंबर 13 : लिटोन दास
दास को अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। दास शीर्ष क्रम के भी अहम बल्लेबाजों में से एक हैं।
नंबर 14 : अबू जायेद
जायेद टीम में नया चेहरा हैं। जायेद दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है।
नंबर 15 : रूबेल हुसैन
हुसैन टीम के अहम तेज गेंदबाजों में से एक हैं। मैदान पर बेहद आक्रामक रहने वाले हुसैन बड़े विकेट चटकाने में माहिर हैं।
विश्व कप में प्रदर्शन-
वर्ष, मेजबान, सफर
1999, इंग्लैंड, ग्रुप स्तर
2003, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप स्तर
2007, वेस्टइंडीज, सुपर 8
2011, भारत, ग्रुप स्तर
2015, ऑस्ट्रेलिया, क्वार्टर फाइनल
इस विश्व कप में बांग्लादेश के मैच-
दिन, बनाम, समय
2 जून, दक्षिण अफ्रीका, 15:00
5 जून, न्यूजीलैंड, 18:00
8 जून, इंग्लैंड, 15:00
11 जून, श्रीलंका, 15:00
17 जून, वेस्टइंडीज, 15:00
20 जून, ऑस्ट्रेलिया, 15:00
24 जून, अफगानिस्तान, 15:00
2 जुलाई, भारत, 15:00
5 जुलाई, पाकिस्तान, 15:00