नई दिल्ली में बुधवार को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की हुई बैठक में संघ लोक सेवा आयोग व केंद्रीय कार्मिक व पेंशन मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय, राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार और अपर मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक ,चयन वर्ष 2018 में पीसीएस कोटे की आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए 25 पद रिक्त हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस सेवा के 23 अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में पदोन्नति को मंजूरी दे दी है। पदोन्नत अधिकारियों में 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी व सूचना निदेशक शिशिर, विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शुभ्रांत कुमार शुक्ल व मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर विशाल भारद्वाज भी शामिल हैं।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal