देखा जाता है कि अक्सर लोग अपने परिवार के साथ भोजन के लिए होटल में जाते हैं और वहाँ वे ऐसा भोजन आर्डर करना पसंद करते हैं जो आसानी से घर पर नहीं बन पाता हैं। इसी भोजन में से एक हैं ‘तफतान रोटी’ जिसे पाकिस्तान और भारत में खूब पसंद किया जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ‘तफतान रोटी’ बनाने की आसान Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।
* आवश्यक सामग्री:
– 1 कप मैदा|
– 1/2 टीस्पून बेकिंग सोडा
– 1 टीस्पून घी
– 1 टेबलस्पून शक्कर
– 1 टेबलस्पून एक्टीवेटेड यीस्ट
– 3/4 कप दूध
– 1 टेबलस्पून कलौंजी
– 1 टेबलस्पून खरबूजे के दाने
– माइक्रोवेव

* बनाने की विधि:
– एक बर्तन में मैदा, बेकिंग सोडा, घी, शक्कर, यीस्ट और दूध डालकर बढ़िया मुलायम आटा गूंद लें।
– आटे को दो हिस्सों में बाट लें।
– चकले या चॉपिंग बोर्ड पर थोड़ा-सा मैदा छिड़कर एक लोई इस पर उंगलियों से दबाते हुए चौड़ा कर लें।
– फिर बेलन से बेल लें, लेकिन इसे मोटा ही रखना है।
– रोटी पर थोड़ी सी कलौंजी और खरबूजे के दाने छिड़क कर बेलन से दबा दें।
– इसी तरीके से दूसरी लोई से भी ताफ्तान रोटी बेल लें।
– माइक्रोवेव ट्रे पर पहले थोड़ा-सा मैदा छिड़क लें।
– इस पर दोनों रोटियों को अलग-अलग रख दें।
– कांटे वाले चम्मच से दोनों रोटियों पर छेद कर दें। इस प्रोसेस को डॉकिंग कहते हैं। ऐसा करने से ब्रेड फूलेगा नहीं।
– ट्रे को माइक्रोवेव अवन में रखकर 200 डिग्री सेल्सियस पर 15 मिनट के लिए बेक करें।
– 15 मिनट बाद ताफ्तान रोटी तैयार हो जाएगी।
– इसे मनपसंद सब्जी या फिर चाय के साथ खाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal