बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन का कहना है कि वह समाज को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाली किसी भी चीज़ को बढ़ावा नहीं देते हैं और वह तंबाकू नहीं बल्कि इलायची का विज्ञापन करते हैं. पिछले दिनों राजस्थान के कैंसर पीड़ित शख्स ने अजय से तंबाकू का विज्ञापन ना करने की गुहार लगाई थी, जहां अब अजय ने इस पर अपनी सफाई दी है.
अजय पर करीब एक सप्ताह पहले राजस्थान के कैंसर पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया था कि वे तम्बाकू का विज्ञापन करते हैं, वहीं इस पर अब एक सप्ताह बाद अजय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अजय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा है कि वह प्रशंसक के सम्पर्क में हैं और वह अपने कॉन्ट्रेक में इस बात का जिक्र करते रहे हैं कि वह तंबाकू का प्रचार नहीं करेंगे और न ही करते हैं. मैंने हमेशा अपने कॉन्ट्रेक में यह कहा है कि मैं तंबाकू का प्रचार नहीं करूंगा. जो भी वे विज्ञापन हैं वे इलायची का है और मेरे कॉन्ट्रेक में भी यह कहा है कि इसमें कोई तंबाकू नहीं रहती है. इसलिए अगर वही कम्पनी दूसरी चीज भी बेच रही है तो मुझे नहीं पता की क्या होना चाहिए.’’ अजय इस पर आगे कहते हैं कि इससे अधिक वह सिर्फ यह कर सकते हैं कि अपनी फिल्मों में बेवजह धूम्रपान नहीं करेंगे. बता दें कि बीते दिनों एक 40 वर्षीय कैंसर पीड़ित ने अजय से समाज के हित में तंबाकू का विज्ञापन ना करने की अपील की थी. जबकि शख्स अजय का काफी बड़ा प्रशंसक है.