भवानी. ये वो महिला है जो ऐसी बीमारी से जूझ रही है, जिससे बचने की दवा ब्रिटेन में ही मौजूद है. महिला के वकीलों का दावा है कि ये दवा भारत में इस वक्त मौजूद नहीं है. 31 साल की इस महिला के डॉक्टरों का कहना है कि अगर उसे यात्रा करनी पड़ी तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. लेकिन ब्रिटेन का गृह मंत्रालय ने इस महिला इसी हाल में जबरन भारत प्रत्यर्पित करने पर अमादा है.