मशहूर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई के उस बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें उनके हित ‘समाधान योग्य श्रेणी’ में आते हैं। सचिन ने कहा कि मौजूदा हालात के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही जिम्मेदार है। सचिन बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहाकर समिति (सीएसी) में सदस्य के तौर पर शामिल हैं, जबकि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के ‘आइकन’ हैं।मशहूर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई के उस बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें उनके हित ‘समाधान योग्य श्रेणी’ में आते हैं। सचिन ने कहा कि मौजूदा हालात के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही जिम्मेदार है। सचिन बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहाकर समिति (सीएसी) में सदस्य के तौर पर शामिल हैं, जबकि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के ‘आइकन’ हैं।

अब तक नहीं हुई भूमिका स्पष्ट- हितों के टकराव के आरोप का यह तीसरा मामला है। इससे पहले सौरव गांगुली के खिलाफ भी यह बात सामने आई थी। गांगुली और लक्ष्मण भी लोकपाल के आरोपों को खारिज कर चुके हैं। बीसीसीआई के संविधान के अनुच्छेद 38 (3) (ए) के मुताबिक, ऐसे विवाद जिन्हें हितों का खुलासा करने पर सुलझाया जा सके वे ‘ट्रैक्टबल कन्फ्लिक्ट’ की श्रेणी में आते हैं। लक्ष्मण और गांगुली की तरह सचिन का भी कहना है कि सीईओ और सीओए ने अबतक उनकी भूमिका स्पष्ट ही नहीं की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal