अरविंद केजरीवाल पर रोड शो के दौरान हुए हमले का मामला गरमा गया है. इस घटना के बाद से सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह इस मामले में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आम आदमी पार्टी के नेता इस घटना की साजिश का आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं. वहीं, बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा उम्मीदवार मनोज तिवारी का कहना है कि चुनाव से पहले थप्पड़ पड़ना, खुद की बनाई स्क्रिप्ट का हिस्सा हो सकता है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal