कांग्रेस मोदी कोड ऑफ कंडक्ट (मोदी आचार संहिता) बन गई है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आचार संहिता के उल्लंघनों पर चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने चुनाव के दौरान सभी दलों के लिए समान अवसर के मुद्दे पर धोखा किया है. उन्होंने इसे लेकर निगरानीकर्ता और चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल उठाया.