रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए पतंजलि आयुर्वेद की संशोधित बोली पर जल्द फैसला हो सकता है. दरअसल, पतंजलि की बोली पर रुचि सोया के कर्जदाताओं की समिति विचार कर फैसला सुना सकती है. सूत्रों के मुताबिक , कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) पतंजलि की संशोधित बोली पर विचार – विमर्श के लिए शुक्रवार को बैठक करने वाली है.