रायपुर। छ्तीसगढ़ में निवेश बढ़ाने के लिए अमेरिका प्रवास पर गए सीएम डॉ रमन सिंह मंगलवार सुबह वापस रायपुर लौट आए। सीएम ने अपनी यात्रा को सफल बताया और कहा कि वहां हुए एमओयू से राज्य में विकास की रफ्तार और बढ़ेगी। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर डॉ रमन सिंह ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा जयललिता द्वारा गरीबों और आम लोगों के लिए किए गए कामों की सराहना की।
सीएम ने कहा मुझे भी उनके साथ काम करने और सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसानों को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पैसे किसानों के बैंक खाते में जमा करवा दिए गए हैं। किसान अपनी जरूरत के अनुसार राशि निकाल सकते हैं।