2019 Maruti Suzuki Alto K10 नए सेफ्टी फीचर्स के साथ हाल ही लॉन्च हुई है। कंपनी ने इसे नए सेफ्टी नियमों को देखते हुए अपडेट किया है। वहीं, Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) अपनी नई 2019 Maruti Suzuki Alto 800 फेसलिफ्ट को अपडेट वर्जन में जल्द लॉन्च कर सकती है। अब 2019 Alto 800 फेसलिफ्ट और 2019 Alto K10 दोनों ही डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी हैं। हाल ही में 2019 Alto K10की डीलरशिप में तस्वीर सामने आई है। दरअसल भारत सरकार की तरफ से अक्टूबर 2019 के पहले सभी कारों को नए सेफ्टी नॉर्म्स को पूरा करना है।

Alto K10 इन मायनों में है Alto 800 से अलग स्पॉट की गई 2019 Maruti Suzuki Alto K10 विजुअली 2019 Alto 800 से अलग है। कंपनी ने अपनी नई Alto K10 के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। यह देखने में पुराने वर्जन जैसी ही है। इसके बंपर में वैसे ही बड़े इंटेक ग्रिल के साथ फॉगलैंप्स के लिए ट्रैपजॉडिकल हाउसिंग की गई है। Alto K10   के बीच में सुजुकी के लोगो के साथ छोटा ग्रिल दिया गया है। इसके उपर क्रोम स्लेट दिया गया है। इसके हेडलैंप्स और टेललैंप्स, व्हील्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, इसके कैबिन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, अब इसके इंस्ट्रूमेंट कलस्टर में सीट बेल्ट रिमाइंडर का आईकन देखने को मिलेगा। Alto K10 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.66-4.45 लाख रुपये हो गई है। वेरिएंट्स के हिसाब से देखा जाए तो नई Alto k10 की कीमतों में 16,515 रुपये से लेकर 26,946 रुपये तक बढ़ौतरी की गई है। 2019 Alto K10 में ABS के साथ EBD, ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड-एलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइव और को-ड्राइवर सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 2019 Maruti Suzuki Alto K10 में पावर के लिए 1.0 लीटर का K-Series इंजन दिया गया है। इसका इंजन 68 PS की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। Maruti Suzuki के मुताबिक 2019 Alto K10 के दोनों ही मॉडल्स में 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।