NEW DELHI : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2 लाख 13 हजार 860 करोड़ रुपये की दो इनकम घोषणाओं को खारिज कर दिया है।
इनकम डेक्लरेशन स्कीम (आईडीएस) के तहत आय संबंधी ये घोषणाएं मुंबई के एक परिवार और गुजरात के एक शख्स की तरफ से घोषित की गईं थीं। वित्त मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि मुंबई के परिवार ने 2 लाख करोड़ रुपये के आय की घोषणा की थी।
इस परिवार में चार सदस्य हैं। दूसरी तरफ, अहमदाबाद निवासी महेश शाह ने 13,860 करोड़ रुपये के आय की घोषणा की थी। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में पाया गया कि ये घोषणाएं करने वाले लोग संदिग्ध हैं और उनकी आय का स्रोत इतना नहीं है कि इतनी ज्यादा रकम की घोषणा की जा सके। डिपार्टमेंट को आशंका है कि उन्होंने आईडीएस का गलत इस्तेमाल किया है।
आईटी डिपार्टमेंट ने इन लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है ताकि गलत घोषणा के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके। इन दोनों घोषणाओं वाली रकम को एक अक्टूबर को घोषित कुल रकम में शामिल नहीं किया गया है
एक अक्टूबर को घोषणा की गई थी कि 64,275 लोगों की तरफ से कुल 65,250 करोड़ रुपये की रकम घोषित की गई है। हालांकि, रविवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि कुल घोषित रकम 65,250 करोड़ के मुकाबले 67,382 करोड़ रुपये हो गई है।