आपको बता दें, कि 24 साल की मेक्सिकन गर्ल कार्ला को 2008 में एक एंटी-ट्रैफिकिंग ऑपरेशन में उसे प्रॉस्टिट्यूशन से निकाला गया उस दौरान उसकी उम्र 16 साल थी। कुछ सालों बाद इस सदमे से उबरते हुए वो ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट बन गई और आज दुनियाभर में ट्रैफिकिंग की शिकार हुई महिलाओं और लड़कियों की मदद कर रही है। मीडिया खबरों के अनुसार कार्ला का कहना है, कि 12 से 16 साल के बीच उसके साथ 43 हजार बार रेप हुए।
कार्ला का बताया की इस दौरान वो जब भी रोती थी। तो लोग उस पर हंसते थे। उन्होंने बताया कि अपने परिवार के कारण वह महज 12 साल की उम्र में पहली बार इस घटना की शिकार हुई थी। जिसके बाद उसकी जिंदगी नर्क होती चली गई। कार्ला बताती हैं कि मेक्सिको में हर साल 20 हजार महिला ट्रैफिकिंग की शिकार होती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal