गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेन एलएचबी बोगियों के साथ रवाना हुई। इन बोगियों के लगने से यात्रा बगैर झटकों के आरामदायी होगी। दरअसल, इस ट्रेन को लखनऊ मेल, शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर नया कलेवर दिया गया है। यह ट्रेन पिछले 15 वर्षों से गोरखपुर जाने वालों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है।
इसी के मद्देनजर 12531/32 गोरखपुर इंटरसिटी में टक्कर रोधी बोगियां एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) लगाई गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि एलएचबी बोगियां लगने से ट्रेन की औसत स्पीड भी बढ़ जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक अब ट्रेन को औसतन 56 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकेगा।
इससे यह ट्रेन लखनऊ से जहां शाम 4:35 बजे रवाना होकर सुबह छह बजे के आसपास गोरखपुर पहुंचती थी। लेकिन अब लेकिन अब यह ट्रेन यात्रियों को जल्दी पहुंचाएगी। इससे जहां लोगों का काफी समय बचेगा, वहीं यात्रा भी आरामदायी हो सकेगी