यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला है ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे का, जहां पर जीरो पॉइंट पर कंटेनर में पीछे से एक कार जा घुसी। कार में सवार पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर है। यह हादसा कासना पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पुलिस ने मृतक की पहचान वार्षिका के रुप में की है। जबकि गंभीर रुप से घायल पति का नाम नवनीत है जो कि मूल रुप से कानपुर के रहने वाले हैं। ये लोग सोमवार सुबह कानपुर से नोएडा आ रहे थे। तभी सड़क पर खड़ी एक कंटेनर में पीछे से कार जा घुसी। हादसे के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई।
इससे पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जा रहीं दो कार आपस में टकरा कर पलट गईं थी। इससे उनमें सवार एक महिला की मौत हो गई और ग्यारह लोग घायल हो गए थे।
जनवरी में भी ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार के केंटर में घुसने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, थाना रबूपुरा क्षेत्र में तेज रफ्तार कार धीमी गति से चल रहे केंटर में जा घुसी। सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शवों को कार से बाहर निकाली। इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal