विशाल जीत के बावजूद खुश नहीं धोनी, विराट ने भी निकाली पिच पर भड़ास

विशाल जीत के बावजूद खुश नहीं धोनी, विराट ने भी निकाली पिच पर भड़ास

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते चेन्नई ने अपने घर एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में बैंगलोर को सात विकेट से मात दी। इस तरह धोनी की सेना ने सीजन-12 में अपने सफर का आगाज जीत से किया है।विशाल जीत के बावजूद खुश नहीं धोनी, विराट ने भी निकाली पिच पर भड़ास

चेन्नई 5वीं बार टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रही थी। आज के मुकाबले को मिलाकर उसने 5 में से तीन बार जीत हासिल की। 2009 में मुंबई इंडियंस, 2011 में कोलकाता नाइटराइडर्स, 2012 और 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेला। इसमें से 2009 और 2012 में वह हार गई थी।

वहीं मैच के बाद दोनों ही टीमों के कप्तान एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को लेकर असंतुष्ट नजर आए। मैच खत्म होने के बाद धोनी ने कहा, ‘विकेट पर इतना धीमापन देखकर हम सच में काफी हैरान थे। इस विकेट से मुझे 2011 की चैंपियंस लीग याद आ गई। विकेट को बेहतर बनाए जाने की जरूरत थी। ओस होने के बावजूद स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही थी।’

वहीं बैंगलोर के कप्तान कोहली ने कहा, ‘विकेट देखने में तो ठीक नजर आ रहा था, लेकिन जब खेलने उतरे तो पिच की सारी पोल खुल गई। हम 140-150 रन का स्कोर देने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन इस विकेट पर कोई भी टीम रन बनाने से चूक जाती।’

सीएसके के कप्तान धोनी ने कहा, ’80. 90, 100 कम स्कोर होता है और जब आपके पास अच्छे स्पिनर हो तो आप विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हो। हमारा बैटिंग अटैक काफी मजबूत है। आप टॉस के बारे में तो कुछ नहीं कर सकते, लेकिन ऐसे मैचों में पहले गेंदबाजी करना ही फायदेमंद रहता है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com