IPL 2019: कोहली रचेंगे इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर 

आइपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। पहला मैच चेन्नई और बैंगोलर के खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे से होगा। सीजन का पहला मैच खेलते ही विराट के नाम बेहद खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। आईपीएल में यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करने वाले वह पहले खिलाड़ी होंगे।

चेन्नई के खिलाफ विराट जैसे ही आईपीएल 2019 का अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे तो उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज हो जाएगा। विराट पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने आईपीएल में एक टीम के लिए लगातार 12 सीजन खेले हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल के पहले सीजन की शुरुआत साल 2008 से हुई थी। तब से लेकर अब तक वे बैंगलोर की टीम के साथ जुड़े हैं। आपीएल में 11 सीजन खेले जा चुके हैं। कई खिलाड़ियों ने दूसरे टीम का भी हाथ थामा, लेकिन विराट बेंगलोर की टीम के साथ बने रहे।

बता दें कि विराट को छोड़कर कोई दूसरी खिलाड़ी है, जिन्होंने किसी एक फ्रैचाइजी के साथ 12 सीजन तक जुड़ा हो। बैंगलोर की टीम ने विराट को साल 2013 में अपनी टीम का कप्तान बनाया था। वेसे बेंगलोर की टीम तीन बार (2009, 2011 और 2016) फाइनल में पहुंची है, मगर खिताब एक बार भी नहीं जीत सकी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को पहले खिताब की तलाश है।

विराट की कप्तानी में बैंगोलर की टीम एक बार टीम साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हैदराबाद की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। बैंगोलर की तरफ से विराट ने 163 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 38.36 की औसत से 4948 रन बनाए हैं।

विराट आईपीएल में चार शतक भी लगा चुके हैं। बेंगलोर की तरफ से कप्तान के तौर विराट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। विराट की कप्तानी में 96 मैचों में 44 में जीत, 47 में हार, 02 टाई, 03 का कोई नतीजा नहीं निकला। इस तरह जीत का विराट की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 48.38 का रहा है।

वो खिलाड़ी जो अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा सीजन खेले हैंः

नाम सीजन टीम
विराट कोहली 12 बैंगलोर
सुरेश रैना और धोनी 10 चेन्नई
हरभजन सिंह 10 मुंबई
किरोन पोलार्ड 10 मुंबई
शॉन मार्श 10 पंजाब

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com