रविवार की रात तेलगु की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि गौतम की कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी है। घायल व्यक्ति की पहचान सैय्यद अब्दुल के रूप में की गई। पेशे से ट्रक ड्राइवर सैय्यद अब्दुल को तुरंत अग्नमपुड़ी के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में विशाखापट्टनम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
अब इस पूरे मामले में रश्मि का बयान सामने आया है। रश्मि ने उस रात हुई पूरी घटना की जानकारी दी है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर रश्मि के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।अभिनेत्री ने खुलासा किया, जब यह दुर्घटना हुई उस वक्त मैं अपने घर से सिर्फ 15-20 मिनट की दूरी पर थी। हाइवे के उस हिस्से में कोई रोशनी नहीं थी और वह आदमी सड़क पर दौड़ रहा था, तभी दुर्भाग्यवश हमारी कार से उस आदमी को टक्कर लग गई।
एक्ट्रेस ने आगे बताया- मैंने और मेरे ड्राइवर ने उस आदमी को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। वहां सैकड़ों लोग थे पर किसी ने हमारी मदद नहीं की। जब मेरी कोई गलती ही नहीं है तो मैं चुप क्यों रहूं? जो हुआ वह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण था और हमने पूरी जिम्मेदारी ली और हमें जो करना चाहिए था, वह किया।
वास्तव में, यहां किसे दोषी ठहराया जाना चाहिए? उस आदमी को जो फुटओवर ब्रिज से रास्ता पार न कर हाईवे से रास्ता पार कर रहा था। या फिर उस ऑथोरिटी को जिसने वहां की लाइट चेक नहीं की। बता दें कि रश्मि ने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों के साथ रश्मि ने बॉलीवुड में ‘वेलडन अब्बा’ और ‘लॉग इन’ जैसी फिल्मों में काम किया है।