अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है लेकिन अभी भी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है। फिल्म में महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान भी अहम भूमिका में हैं। नो फादर्स इन कश्मीर, ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म निर्माता और दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक और निर्देशक, अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म है।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मौजूद महेश भट्ट सेंसर बोर्ड से नाराज है। महेश भट्ट ने कहा कि उन्हें यह देखकर तकलीफ होती है कि इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की तरफ से मंजूरी मिलने में समस्या हुई।
महेश भट्ट के कहा, पहले से ही सेंसरशिप लगाने का दौर चल रहा है। एक फिल्म निर्माता और लेखक कागज पर कलम चलाने से पहले ही दस बार सोचता है कि उसे क्या लिखना चाहिए। सीबीएफसी उसे मंजूरी देगा या नहीं। इस देश का जन्म अभिव्यक्ति की आजादी के प्रति प्रेम के चलते हुआ था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक संवैधानिक अधिकार है।
महेश कहते हैं, ‘यह दुर्भाग्य की बात है कि इस तरह की फिल्म के लिए फिल्ममेकर को लोगों के सामने हाथ-पैर जोड़ने पड़ रहे हैं ताकि लोग उसकी फिल्म देख सकें। वहीं आज के समय में अब सेंसरशिप जैसी कोई चीज भी होनी चाहिए?’
बता दें फिल्म को सेंसरबोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज कराने के लिए कहा था जिसे चैलेंज करते हुए अश्विन एफसीएटी के पास अपनी फिल्म लेकर गए। लगभग चार-पांच बार इधर-उधर भेजे जाने के बाद अब जाकर फिल्म सेंसरबोर्ड के पास वापस आई है। जहां से फैसला आना अब भी बाकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal