मध्यप्रेदश के इंदौर शहर में बहुचर्चित भय्यू महाराज खुदकुशी मामले में सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। इसमें बताया गया है कि भय्यू महाराज ने सेवादार विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी की। इन तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन वसूली और संपत्ति हथियाने के लिए साजिश रचने का आरोप है। 
पुलिस ने भय्यू महाराज की नजदीकी बन चुकी पलक के बीच मोबाइल में हुई चैटिंग और सेवादार विनायक, शरद और पलक के बीच चैटिंग की जांच के बाद पाया कि ये तीनों महाराज की संपत्ति हथियाने के लिए दो साल से उनके आस-पास रहते हुए एक बड़ी साजिश रच रहे थे।
इस दौरान भय्यू और पलक के कई अश्लील फोटो लिए गए। जिसके बाद भय्यू महाराज को ब्लैकमेल किया जाने लगा, जिससे वे मानसिक रूप से बीमार हो गए।
पुलिस ने चालान रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया है कि जो सुसाइड नोट महाराज ने सेवादार विनायक के नाम लिखा था। वह भी डिप्रेशन की दवा के नशे में सेवादारों ने षड्यंत्र के तहत आत्महत्या के पहले लिखवाया था।
पलक दो साल से ज्यादा वक्त से उनके संपर्क में थी। वह महाराज से शादी करना चाहती थी, लेकिन महाराज की डॉ. आयुषी से शादी हो गई। शादी वाले दिन भी पलक ने हंगामा किया था और 16 जून तक उन्हें शादी करने का वक्त दिया था। इसके वीडियो में भी विनायक, शरद उसके साथ नजर आ रहे हैं। महाराज के परिवार के लोगों ने उसे समझाया, लेकिन वे अड़े हुए थे।
बता दें 11 जून 2018 को भय्यू के मित्र दाती महाराज पर उनकी शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। भय्यू पर दबाव बनाने के लिए विनायक और शरद ने पलक और उनके बीच हुई चैटिंग व बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर हासिल कर ली थी।
भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी और दोनों बहनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि पलक ने घर की चाबियां भी हथिया ली थीं। विनायक आयुषी को भय्यू से मिलने तक नहीं देता था। जब पलक पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया तो उसने फरवरी 2017 में नौकरी छोड़ दी लेकिन तिजोरी की चाबियां अपने साथ ले गई।
पलक लाखों रुपये कीमत की प्लेटिनम की चेन, कई महंगे मोबाईल और ज्वेलरी भी हथिया चुकी थी। शादी के लिए भी भय्यू ने बेटी के लिए 12 हजार रुपये तो पलक के लिए 48 हजार रुपये का लहंगा खरीदा था। पलक अपने जीजा के लिए बिजनेस सेट कराना चाहती थी।
बता दें कि भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को सिल्वर स्प्रिंग स्थित घर में बेटी कुहू के कमरे में जाकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal