शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद लड़कों की कुछ अजीब इच्छाएं होती है. अगर आप शादी शुदा नहीं हैं तो ये अजीब आदतें देखने को मिलती है जो अक्सर लड़के किया करते हैं. वहीं अगर आप शादीशुदा है तो सेक्स के बाद लोग सो जाया करते हैं. इसी के बाद ही उनके सेक्स रिलेशन में कमज़ोरी आने लगती है. रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए संबंध बनाना बहुत जरूरी है. संबंध बनाने से जहां लवलाइफ खुशहाल होती हैं वहीं शरीर को भी कई फायदे मिलते हैं. संबंध बनाने के बाद कुछ लड़के सो जाते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि सैक्स करने के बाद क्या चाहते हैं लड़के.
* भूख लगना: अधिकतर लड़कों को संबंध बनाने के बाद भूख लग जाती हैं इसलिए लड़के भर पेट खाना भी खाते हैं.
* संबंध बनाने की इच्छा: कुछ लड़के संबंध बनाने के बाद अपने पार्टनर से दोबारा सैक्स करने की इच्छा करते हैं. कई बार लड़की द्वारा मना करने पर उनका मूड खराब हो जाता है जिससे रिश्ते पर असर पड़ता है.
* नींद: संबंध बनाने के तुंरत बाद कई लड़के सो जाते हैं. इसके पीछे थकावट भी होती है लेकिन कई लड़कियों को लड़कों का सोना बिल्कुल पसंद नहीं होता.
* टी.वी देखना: कई लड़के सैक्स करने के बाद टीवी देखने लगते हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि टीवी म्यूट है या नहीं.
* बालों से छेड़छाड़: लड़कों को अपने पार्टनर के बालों के साथ खेलना अच्छा लगता है. वहीं, संबंध बनाने के बाद उनका मूड रोमाटिंक होता है और वह उनके बालों को छेड़कर अपने प्यार का इजहार करते हैं.