
लडकी ने दावा किया है कि उसको कोई भी प्रेमी नहीं है वो कुंवारी है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि कुंवारी होते हुए फिर भी एक बच्चे को जन्म दिया है।एक अंग्रेजी साइट मिरर के मुताबिक डॉक्टरों ने जब जांच करनी शुरू की तो लड़की की बातों पर विश्वास करने से इंकार कर दिया। लड़की का कहना है कि उसने कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाए है उसको कोई भी प्रेमी नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि कभी शराब के नशे में किसी से शारीरिक संबंध कायम हो गए हो।लेकिन लड़की ने बताया बहै कि उसको शराब से एलर्जी है वो कभी भी छुती नहीं है।
डॉक्टरों को इस मामले पर तब और आश्चर्य हुआ जब लड़की पढ़ी-लिखी होने के बाद भी ऐसा बोल रही थी।डॉक्टरों का कहना है कि ये पहला मामला नहीं इससे पहले भी कई मामले सामने आए हुए है।जब डिलिवरी के समय लड़की को पता नहीं चलता है कि वो गर्भवती है। इस लड़की का वजन अधिक था और उसके पीरियड्स भी असामान्य रहते थे, इसलिए उसे पता नहीं चला कि वह प्रेग्नेंट है। लड़की ने एक बेटे को जन्म दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal