मोर पंख की अहमियत का अंदाज हम इसी बात से लगा सकते है की ये भगवान श्री कृष्ण के मुकुट में हमेशा रहता है आज की इस पोस्ट में मोर पंख के कुछ वास्तु उपायों के बारे में आपको बताएंगे जिससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा आइये जानें।

मोर पंख के वास्तु उपाय :
अपने घर में मैन दरवाजे के सामने मोर का पंख लगाएं सांप कभी भी अंदर नहीं आ पायेगा क्योंकि मोर सांप का दुश्मन होता है साथ ही मोर का पंख कालसर्प दोष को भी दूर करता है।
अगर पैसा बहुत कमाते हो फिर भी टिकता नहीं तो मोर पंख का पँखा बनायें जो हाथ से हिलाकर हवा लेते है वो सारी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर देगा उसके बाद सुख शांति और बरकत आएगी।
घर में मोर पंख को रखने से शुभता का संचार होता है तथा सुख-समृद्धि और लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal