पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि देश में आक्रेश का माहौल है और साथ ही कहा लोग कुछ इंतज़ार करें, हम आपको निराश नहीं करेंगे। पाकिस्तान से बदला ज़रुर लिया जाएगा।
गृह मंत्री से पूछा गया कि क्या भारत भी उसी प्रकार की कार्रवाई कर सकता है, जैसे अमेरिका ने ओसामा पर की थी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस कार्रवाई करने में ढाई साल लगे थे अभी आप प्रतीक्षा कीजिए, देश निराश नहीं होगा।
इमरान खान हुए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जिस प्रधानमंत्री ने हमारे शहीद जवानों के लिए श्रद्धांजलि न अर्पित की हो, वो आतंकवाद पर भारत के साथ क्या बातचीत करेगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद करने की बात कही थी।