पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहले तो हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात से ही इंकार किया फिर बातों-बातों में भारत को धमकी भी दे दी। कुछ ही देर बात पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद भी भारत को गीदड़ भभकी देने पर उतर आए। उन्होंने कहा कि आज सारे हिंदुस्तान के मुसलमानों पर जो जुल्म हो रहा है, उसके पीछे की वजह कश्मीर है।
शेख रशीद अहमद ने कहा कि-हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। हमारे लिए पाकिस्तान ही जिंदगी है, पाकिस्तान ही मौत है। अगर किसी ने पाकिस्तान की ओर मैली आंख से देखा, तो उसकी आंखे निकाल दी जाएंगी। फिर न घास उगेगी, न चिड़ियां चहकेंगी और न ही मंदिरों में घंटियां बजेंगी… क्योंकि पाकिस्तान मुसलमानों का वो एक किला है, जिसे सारी दुनिया के मुसलमान देख रहे हैं। और इमरान खान की कयादत में हम तैयार हैं कि अमन हो या जंग हो, हम इमरान खान के साथ हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal