एक युवती जिसकी उम्र करीब 23 है, उसने अपनी जिंदगी में पहली बार शारीरिक संबंध बनाये, दरअसल ये सब पढकर आप हैरान हो रहे होंगे, कि आखिर इसमें क्या गलत है या क्या अलग है। आपको बता दें कि ये उस युवती के लिये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। द सन में छपी रिपोर्ट के अनुसार जन्म के समय इस युवती के शरीर में प्राइवेट पार्ट नहीं था, यानी करीब 23 साल इस युवती ने बिना प्राइवेट पार्ट के गुजारे ।
स्त्री होने का एहसास अब ले पाई
ब्राजील की रहने वाली 23 वर्षीय जसिलिने मारिन्हो के शरीर में जन्म से प्राइवेट पार्ट नहीं था, इस वजह से वो स्त्री होने के सुख से वंचित थी,
डॉक्टरों ने मेडिकल स्टडी के लिहाज से इस विचित्र केस को सुलझाया और सर्जरी कर इस युवती के शरीर में प्राइवेट पार्ट लगा दिया, जिसके बाद वो पहली बार स्त्री होने का सुख ले सकी।पीरियड्स नहीं हुए
जसिलिने ने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास 15 साल की उम्र में हुआ, जब उन्हें लगा कि उनके शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ही नहीं है,
13 के लड़के ने 23 साल की लड़की से की शादी, वजह हर किसी के होश उड़ाने वाली
हालांकि उनकी शरीर का पूरा विकास बिल्कुल एक नॉर्मल लड़की की तरह ही हुआ, यहां तक कि उन्हें पीरिड्यस पेन भी होते थे, लेकिन कभी पीरियड्स नहीं हुए, क्योंकि उनके प्राइवेट पार्ट ही नहीं थे।
हैरान थे डॉक्टर
डॉक्टरों के लिये ये केस हैरान करने वाला था, क्योंकि उसके शरीर का विकास तो नॉर्मल लड़की के तरह हो रहा है, लेकिन प्राइवेट पार्ट नहीं थे,
स्टडी के बाद पता चला कि जसिलिने की त्वचा ने अप्राकृतिक तरीके से उनके प्राइवेट पार्ट को ढंक दिया है, जिससे लगता है कि उनका प्राइवेट पार्ट नहीं है।
सर्जरी के बाद पार्टनर संग रोमांस
जांच के बाद सर्जन की एक टीम ने इस युवती के शरीर में एक खास किस्म की मछली की त्वचा का इस्तेमाल किया और उनके शरीर में प्राइवेट पार्ट विकसित किया।
इस सर्जरी के बाद जसिलिने बेहद खुश हैं, उनका कहना है कि वो पूरी तरह से स्त्री बनने के एहसास से खुश हैं, उन्होने पहली बार अपने पार्टनर के साथ सहवास किया, इसके पहले वो बहुत डर रही थी, उन्हें लगा रहा था कि उनके प्राइवेट पार्ट को क्षति पहुंच सकता है, लेकिन पार्टनर संग सहवास का एहसास बेहद सुखद था।