अगर आप पहली बार पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने जा रहे हैं, और आपको नहीं पता कि पार्टनर के साथ क्या और कैसे करना है, तो फिर ये खबर आपके लिये है, अगर आपको अपने पार्टनर की जॉडियक यानी राशि पता है, तो आप जान जाएंगे कि संबंध बनाने के दौरान आपके पार्टनर को क्या करना पसंद होगा, आइये आपको बताते हैं कि किस राशि वालों को क्या करना अच्छा लगता है।
मेष- इस राशि के लोग इम्पेशंट यानी अधीर होते हैं, उन्हें क्विकी सेक्स सेशन बेहद पसंद होता है, साथ ही संबंध बनाने के दौरान ये रफ तरीके से पार्टनर के साथ पेश आते हैं, हालांकि भले ये अधीर होते हैं, लेकिन फोरप्ले में उन्हें ज्यादा समय देना अच्छा लगता है।
वृष- इस राशि वालों को संबंध बनाने के दौरान हड़बड़ी बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है, वो हर चीज बड़े आराम से करना पसंद करते हैं, साथ ही पार्टनर की हर छोटी-छोटी बातों को भी नोटिस करते हैं, जैसे बदन की खूशबू, उनकी छुअन को महसूस करना चाहते हैं।
मिथुन – इस राशि के जातक की फ्लर्टिंग स्किल बेहतरीन मानी जाती है, इन्हें डर्टी टार्किंग के जरिये उत्तेजित करने की जरुरत होती है, साथ ही शयनकक्ष में नई-नई चीजें एक्सपेरिमेंट करना भी अच्छा लगता है, अगर अपने पार्टनर को आप क्रेजी करना चाहते हैं, तो नये पोजीशन ट्राई करें।
कर्क – इस राशि के जातक बेहद इमोशनल होते हैं, ये तभी शारीरिक संबंध बनाते हैं, जब पार्टनर के साथ किसी तरह का कनेक्शन महसूस होता है, जब पार्टनर उऩ्हें प्यार से गले लगाता है, या फिर अच्छी-अच्छी बातें करता है, ये सब उन्हें संबंध बनाने के लिये उकसाता है।
सिंह – इस राशि वालों को शयनकक्ष में भी अगुवाई करना पसंद होता है, इसके साथ ही उन्हें वैसे पार्टनर खूब भाते हैं, जो शारीरिक संबंध के दौरान विनम्र हो और उनकी हर बात माने।
कन्या – इस राशि के जातक बेहद रोमांटिक होते हैं, शारीरिक संबंध के दौरान इन्हें एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद होता है, अगर आप चाहें, तो उनसे सेक्शुअल फैंटसीज के बारे में भी खुलकर बात कर सकते हैं, वो किसी भी हद तक जाकर उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे।
तुला – इस राशि वालों को फोरप्ले बेहद अच्छा लगता है, ये उसमें काफी समय देते हैं, इस राशि वालों को इंप्रेस करने का सबसे अच्छा तरीका ये माना जाता है, कि आप उनका पसंदीदा रोमांटिक गाना बजाएं, सेक्सी लॉन्जरी पहनें, कमरे में सेटेंड कैडल्स जलाएं और फिर एक ड्रिंक के बाद डर्टी टॉक करें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार : भूलकर भी इन दिनों में बिल्कुल भी न बनाये संबंध, वरना…
वृश्चिक – इस राशि के जातक ज्यादा सेक्शुअल होते हैं, साथ ही शयनकक्ष में भी ज्यादा पैशनेट माने जाते हैं, इनकी संबंध बनाने की ड्राइव भी ज्यादा होती है, साथ ही उन्हें स्टीमी सेशन पसंद आता है।
धनु – इस राशि के जातक जल्दी ही बोर हो जाते हैं, इसलिये उन्हें एक्साइटेड करने के लिये हर समय इनवॉल्ड रखने की कोशिश करें, नयी-नयी जगहों पर संबंध बनाएं।
मकर – इस राशि वालों में भी कामेच्छा काफी ज्यादा होती है, अगर उन्हें उनका पार्टनर डॉमिनेट करें, तो अच्छा है, साथ ही इन्हें पार्टनर के साथ रफ संबंध बनाना पसंद आता है।
कुंभ – इस राशि के लोग बुद्धिजीवी होते हैं, इसलिये उन्हें उत्तेजित करने के लिये उनके दिमाग को उत्तेजित करना बेहद जरुरी है, लिहाजा सीधे सेक्सुअल एक्टिविटी शुरु करने से पहले इसके बारे में कुछ बात करें, डर्टी टॉक करें, इससे पार्टनर उत्तेजित हो जाएगा।
मीन – इस राशि के जातक इमैजिनेटिव होते हैं, उनकी सेक्शुअल फैंटसीज काफी ज्यादा होती है।