आज के दिन मौन रहकर स्नान-दान करने से परम पुण्यफल की प्राप्ति हो जाती है. इसी के साथ मौनी अमावस्या का यह पर्व सोमवार के दिन पड़ने के कारण सोमवती अमावस्या का अक्षय पुण्य भी प्राप्त हो रहा है. वहीं सोमवार को सूर्योदय पूर्व से ही ब्रह्म मुहुर्त्त से ही अमावस्या का मान प्रारम्भ हो जाएगा और आज के दिन श्रवण नक्षत्र रविवार की रात में 2 बजकर 27 मिनट से प्रारम्भ होकर सोमवार की रात में 4 बजकर 57 बजे तक व्याप्त रहेगी.

आप सभी को बता दें कि मौनी अमावस्या तिथि 3 फरवरी यानी कल से दिन में 11:12 बजे से प्रारम्भ होकर आज के दिन 4 फरवरी को 01:12 बजे तक व्याप्त रहने वाली है. ऐसे में उदया तिथि के कारण 4 फरवरी को होगा मुख्य स्नान. आप सभी को बता दें कि ज्योतिष के अनुसार स्नान दान एवं श्राद्ध सहित मौनी अमावस्या का अत्यन्त पवित्र पर्व 4 फरवरी 2019 दिन सोमवार यानी आज के दिन को बड़े ही आत्मीय ढंग से प्रयागराज के पावन भूमि पर पवित्र गंगा- जमुना एवं अदृश्य सरस्वती नदी के संगम में स्नान कर मनाया जाएगा.
राशि से जानिए शारीरिक संबंध के दौरान पार्टनर को क्या करना पसंद…
इसी तरह से मौनी अमावस्या एवं सोमवती अमावस्या तथा श्रवण नक्षत्र का अति पुण्यदायक योग उपस्थित होता जा रहा है. वहीं निश्चित तौर पर यह अमृत सिद्धि योग एवं सर्वार्थसिद्धि के साथ सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग का पवित्र योग प्राप्त आज ही हो रहा है. ज्योतिषों के अनुसार स्नान दान सहित समस्त धार्मिक कृत्य आज के दिन अमृत समान माना जा रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal