सांगानेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि जबलपुर से जयपुर आने वाली ट्रेन का 1 डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गया है. दुर्घटना की जानकारी के तुरंत बाद रेलवे के आपातकर्मियों का दस्ता सांगानेर स्टेशन पर रवाना हो चुका है. रेलवे के सूत्रों के अनुसार ट्रेन के पटरी से उतरते समय इसकी गति काफी धीमी थी. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. 
बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण ट्रेन की रफ्तार कम थी. रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य की जानकारी नहीं होने की बात भी कही जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal