अपने पार्टनर के साथ अच्छा रिलेशन हमे एक-दूसरे के ज्यादा करीब लाता है. पार्टनर के साथ किया गया प्यार एक ऐसी क्रिया है जिसमें कपल में प्यार बढ़ जाता है जिसके बाद वो एक दूसरे के ज्यादा करीब आ जाते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की उम्मीदों पर खरे उतरें, और संभोग के दौरान ऐसा कुछ न करें जिससे कि आपकी पार्टनर असहज महसूस करे. सर्दियों का किसी के लिए भी खूबसूरत हो सकता है. यानि सर्द मौसम में ही अकसर लोगों के दिल में सेक्स की भावनाएं जगती हैं. इस मौसम में सेक्स और रोमांस करना तो होता ही बेहतर लेकिन कुछ टिप्स से आप उसे और भी मज़ेदार बना सकती हैं. रातें अब भी सर्द है. तो इस सर्द रातों का अपने पार्टनर के साथ मज़ा ले और इन्हें रंगीन बनाये. इसी सिलसिले में आज आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जो आपकी सर्द रातों को गरमा गरम बना देंगी. इन रातों में अपने पार्टनर को कैसे उत्साहित करना है और सेक्स को चरम पर के जाना है.
ये 3 राशि की लड़कियां सम्भोग का देती हैं भरपूर मजा, गैर मर्दो में इन्हें नहीं होता कोई इंटरेस्ट
* अगर रात के सर्दी ज्यादा है तो आप अपने कमरे में अलाव जला कर भी सेक्स का मज़ा ले सकते है.
* सर्द रात में आप अपने हाथो को गरम पानी से धो कर अपनी पार्टनर के सेक्स ऑर्गन्स को स्पर्श करे.
* आप चाहे तो HOT शावर का भी इस्तेमाल कर सकते है