बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग इस दिनों मसूरी में चल रही है। खबर है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
खबरों के मुताबिक, मृतक 30 वर्षीय युवक जनरेटर ऑपरेटर था। वह शूटिंग में उपयोग किए जाने वाले जनरेटर की जांच और उसकी कार्यप्रणाली की जिम्मेदारी संभालता था। मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह जनरेटर में तेल की जांच कर रहा था, जब उसका मफलर जनरेटर के पंखे में फंस गया और उसने उसे खींच लिया।
मृतक के सिर में काफी चोटें आई थीं जिसके बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी गई है। इस दुर्घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। दुर्घटना के समय फिल्म के लीड ऐक्टर्स वहां मौजूद नहीं थे।
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह तेलुगू की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है। संदीप वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद संग कियारा आडवाणी नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल 21 जून को रिलीज होने वाली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal